समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट पुल के पास बुधवार दोपहर एक टैंक लॉरी ने होमगार्ड जवान रामाश्रय महतो व उनकी नातिन रूपा कुमारी (आठ) को कुचल दिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक जवान एएसपी कार्यालय में चार दिन पहले ही तैनात किया गया था. वह मुफस्स्लि थाने के कोरबद्धा गांव का रहनेवाला था. वहीं, उसकी नातिन रूपा मथुरापुर ओपी के मथुरापुर निवासी पुनीत महतो की पुत्री बतायी गई है.
Advertisement
टैंक लॉरी से कुचल कर नाना व नातिन की मौत
समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट पुल के पास बुधवार दोपहर एक टैंक लॉरी ने होमगार्ड जवान रामाश्रय महतो व उनकी नातिन रूपा कुमारी (आठ) को कुचल दिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक जवान एएसपी कार्यालय में चार दिन पहले ही तैनात किया गया था. वह मुफस्स्लि थाने के कोरबद्धा गांव […]
रामाश्रय अपने घर से नातिन को पहुंचाने साइकिल से मथुरापुर जा रहे थे. हादसे के बाद भाग रहे लॉरी के चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के विरोध में लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में नगर पुलिस के पहुंचने पर जाम समाप्त हुआ.
टैंक लॉरी से
माममे में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज
की है.
बताया जाता है कि रामाश्रय रात्रि ड्यूटी के बाद चार-पांच दिनों से ननिहाल में रह रही रूपा को मथुरापुर पहुंचाने के लिए घर से निकले थे. उन्हें सब्जी आदि की खरीदारी भी करनी थी. वह मगरदही पुल की ओर बढ़ रहे थे कि सामने एक ऑटो के आ जाने से वह संतुलन खोकर गिर पड़े. इससे बगल से गुजरी रही टैंक लॉरी का पिछला पहिया रामाश्रय व रूपा के ऊपर चढ़ गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने लोगों को समझा -बुझा कर जाम खत्म कराया.
बीडीओ ने दिये 20-20 हजार
घटना की सूचना पर बीडीओ डॉ भुवनेश्वर मिश्र ने मृतकों के आश्रितों को बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी. इस बीच होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने मृतक जवान को चार लाख रुपये मुआवजे के अलावा आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी व बीमा राशि का जल्द भुगतान की मांग की है.
समस्तीपुर में
हुआ हादसा
साइकिल से नातिन को पहुंचाने जा रहे थे मथुरापुर बेटी के घर
मृत होमगार्ड जवान चार दिन से एएसपी कार्यालय में थे तैनात
मुफस्सिल थाने के कोरबद्धा गांव का रहनेवाला है होमगार्ड जवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement