हादसा. पूसा के बिरौली घाट की घटना
Advertisement
बूढ़ी गंडक में छात्र डूबा
हादसा. पूसा के बिरौली घाट की घटना किसान उच्च विद्यालय मोरसंड का है छात्र पूसा : प्रखंड के बिरौली घाट के समीप मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के नौवीं वर्ग के छात्र कर्ण कुमार डूब गया. वह बेला पंचायत के चकहाजी गांव के विनय कुमार […]
किसान उच्च विद्यालय मोरसंड का है छात्र
पूसा : प्रखंड के बिरौली घाट के समीप मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के नौवीं वर्ग के छात्र कर्ण कुमार डूब गया.
वह बेला पंचायत के चकहाजी गांव के विनय कुमार पांडेय का पुत्र बताया जा रहा है. खोजीदस्ता व प्रशासन की विफलता को लेकर ग्रामीणों ने परिजन के साथ बुधवार को समस्तीपुर पूसा मार्ग को भी कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
गुरुवार की अहले सुबह से एनडीआरएफ बूढ़ी गंडक नदी में बिरौली घाट से लेकर समस्तीपुर और उससे आगे भी शव की तलाश में प्रयास जारी रखे हुए है. बताया जा रहा है कि लापता स्कूली छात्र कर्ण कुमार प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी घर से विद्यालय आने के लिए निकला था. छात्रों के अनुसार, कर्ण की साइकिल स्कूल परिसर में ही मौजूद है. थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि लापता छात्र की पहचान गंडक किनारे मिले वस्त्र से परिजनों ने की है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि वह स्नान करने के लिए नदी में गया होगा. जहां तेज धारा के कारण गहराई में जाकर वह डूब गया.
परिजनों की आशंका पर लापता छात्र की तलाश में सफलता नहीं मिलने से परिजन हताश है. वहीं प्रशासन गोताखोरों की मदद से देर शाम भूसारी घटना से छात्र का शव बरामद किया गया. मौके पर सीओ राजीव कुमार सहित थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार दल बल के साथ कैंप किये हुए हैं.
देर शाम भूसारी घाट से मिला शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement