खानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, झाड़ी में छिपा कर रखी गयी थी शराब
Advertisement
2016 बोतल शराब जब्त पुलिस को मिली कामयाबी
खानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, झाड़ी में छिपा कर रखी गयी थी शराब समस्तीपुर : शराब बरामदगी के मामले में जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. खानपुर थाना पुलिस ने मसीना गांव में बूढ़ी गंडक नदी के ढाब से 50 कार्टून में बंद कुल 2016 बोतल […]
समस्तीपुर : शराब बरामदगी के मामले में जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. खानपुर थाना पुलिस ने मसीना गांव में बूढ़ी गंडक नदी के ढाब से 50 कार्टून में बंद कुल 2016 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें मसीना गांव में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर के नेतृत्व में पुअनि उमेश प्रसाद सिंह, पीटीसी दिनेश ओझा एवं बीएमपी के सशस्त्र जवानों की एक टीम बनायी गयी.
टीम ने छापेमारी कर मसीना गांव के ढाब में झाड़ी से शराब को बरामद किया. एसपी ने बताया कि शराब को बड़गांव के सत्य नारायण झा ने झाड़ी में रखा गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस को आशंका है कि बरामद शराब मसीना के संजय पासी की हो सकती है. संजय का दारू से पुराना वास्ता रहा है. इसलिए पुलिस उसके विरुद्ध साक्ष्य जुटा रही है. उन्होंने शराब बरामद करने वाली खानपुर थाना पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान से माफियाओं में खौफ पैदा हो गया है. इससे जुड़े लोग अब पुलिस की डर से शराब को खेतों में फेंकना शुरू कर दिये हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement