समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, पांच और छह अगस्त के मध्य बादल आ सकते हैं. छह अगस्त तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यह आकलन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र का है. नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार के मुताबिक,
इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35़ 0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

