17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी के लिए सड़क पर उतरे छात्र

समस्तीपुर : बिजली पानी की समस्या से आजीज आ चुके कल्याण छात्रावास के छात्रों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. गुस्साये छात्र रविवार की सुबह सड़क पर आ गये. समस्तीपुर-ताजपुर पथ को भोला टॉकिज गुमटी के समीप जाम कर दिया. दर्जनों की संख्या में छात्र सड़क पर खड़े हो गये एवं व्यवस्था और जिला प्रशासन […]

समस्तीपुर : बिजली पानी की समस्या से आजीज आ चुके कल्याण छात्रावास के छात्रों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. गुस्साये छात्र रविवार की सुबह सड़क पर आ गये. समस्तीपुर-ताजपुर पथ को भोला टॉकिज गुमटी के समीप जाम कर दिया. दर्जनों की संख्या में छात्र सड़क पर खड़े हो गये एवं व्यवस्था और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. कल्याण छात्रावास में रह रहे छात्रों का कहना था कि सरकार द्वारा दी जा रही मौलिक सुविधा भी उन्हें नहीं दी जा रही है.

छात्रावास में न तो बिजली की समुचित व्यवस्था है और न ही पानी की. साफ-सफाई तो भगवान भरोसे ही हो रही है. जलजमाव छात्रावास की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. लेकिन इस ओर ध्यान तक नहीं दिया जाता है. इसको लेकर कई मर्तबा शिकायत भी की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. छात्रावास में बिजली को लेकर वायरिंग तक नहीं कराया गया है. शॉर्ट सर्किट से छात्रावास में आग भी लग गयी थी,

जिसमें चार छात्र बाल-बाल बच गये थे. लेकिन उनका सारा सामान जल गया था. इधर, जाम के कारण समस्तीपुर-ताजपुर एवं पूसा पथ पर काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने काफी प्रयास के बाद छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया. तब जाकर छात्रों ने सड़क से जाम हटाया और आवागमन शुरू हो पाया.

समस्तीपुर -ताजपुर पथ जाम, गाड़ियों की लगी लाइन सड़क जाम कर की प्रशासन के खिलाफ नारेबारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें