दूर होगी रेलकर्मियों की आवास समस्या, रेलवे क्वाटर के लिए लंबी है प्रतीक्षा सूची
Advertisement
45 नये रेलवे क्वार्टर बनेंगे
दूर होगी रेलकर्मियों की आवास समस्या, रेलवे क्वाटर के लिए लंबी है प्रतीक्षा सूची रेलवे क्वाटर के कम रहने से प्लेटफार्म आदि जगहों पर रहते हैं रेल कर्मी समस्तीपुर : रेलवे क्वाटर के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. मंडल मुख्यालय में 45 नये रेलवे क्वार्टर टाइप टू बनाने की योजना […]
रेलवे क्वाटर के कम रहने से प्लेटफार्म आदि जगहों पर रहते हैं रेल कर्मी
समस्तीपुर : रेलवे क्वाटर के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. मंडल मुख्यालय में 45 नये रेलवे क्वार्टर टाइप टू बनाने की योजना है. इसके लिए एटीएन अखिलेश कुमार मिश्रा ने मंडल को कार्ययोजना भेजी है. इसके अलावा अधिकारियों की सुविधा के लिए एक ट्रांजिट हाउस भी बनाया जायेगा. ट्रांजिट हाउस बन जाने से ट्रांसफर हो कर आने वाले अधिकारियों को रेस्ट हाउस में नहीं रहना पड़ेगा. वे मकान एलार्ट होने तक वहां रह सकेंगे. हालांकि, इसके लिए रेलकर्मियों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही मकानों का निर्माण कराया जाएगा. उधर, मुख्यालय में कंडम घोषित रेलवे क्वाटर को तोड़ कर उसके स्थान पर नया मकान बनाने का अभियान भी जोरों पर है. एटीएन श्री मिश्रा ने बताया कि कुछ कंडम मकानों को नोटिस के बावजूद रेलकर्मी खाली नहीं कर रहे हैं. मकान खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है. मकान खाली होने पर कंडम मकान के स्थान पर नया मकान बनाया जाएगा.
आरपीएफ कॉलोनी के जर्जर 16 यूनिट मकानों का हो रहा जीर्णोद्धार : एटीएन श्री मिश्रा ने बताया कि आरपीएफ कॉलोनी के जर्जर 16 यूनिट कमान के आर्च को तोड़कर मकान का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जीर्णोद्धार के बाद मकान नये जैसे लगेंगे. मकान में रेलवे लाइन की ओर से बालकोनी आदि की सुविधा भी दी जा रही है. इससे रेलवे कर्मियों को मकान में रहने पर और सहुलियत होगी.
जर्जर मकानों में रह रहे हैं रेलकर्मी
रेलवे सूत्रो ने बताया कि मंडल मुख्यालय में दो दर्जन से अधिक रेलवे आवास जर्जर घोषित है. वाबजूद उक्त मकानों में रेलकर्मी रहे रहे हैं. इससे जर्जर मकान के स्थान पर नये मकानों का निर्माण नहीं हो रहा है. मकानों में रहने वाले रेलकर्मियों का कहना है कि उक्त लोग परिवार के साथ रहते हैं. ऐसी स्थिति में वे कहां जाएंगे. रेलवे पहले उनके लिए मकान की व्यवस्था करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement