21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थियार के साथ तीन धराये

कामयाबी. गोला रोड में व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे अपराधी समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस को सोमवार की दोपहर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के गोला रोड में लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को दबोचा है. उनके पास से एक लोडेड सिक्सर सहित तीन कट्टा व चार गोलियां, […]

कामयाबी. गोला रोड में व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे अपराधी

समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस को सोमवार की दोपहर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के गोला रोड में लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को दबोचा है. उनके पास से एक लोडेड सिक्सर सहित तीन कट्टा व चार गोलियां, दस हजार से अधिक नकद रुपये व मोबाइल के अलावे एक अपाचे बाइक भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी अरुण कुमार, धरमपुर के मो दानिश एवं रहमतुल्ला के रूप में की गयी है.
सोमवार को अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यवसायी को लूटने के फिराक में कुछ अपराधकर्मी गोला रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप इक्ट्ठा हुए हैं
. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी और मौका ए वारदात से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया. एसपी के मुताबिक इनके और भी साथी थे, जिनकी पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
टार्गेट पर था व्यवसायी
अपराधियों ने शहर के एक बड़े व्यवसायी को अपना टार्गेट बनाया था. उनसे पीएनबी के समीप पांच लाख रुपये लूटने की योजना बनायी गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी की गयी थी. पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया कि एक व्यवसायी सोमवार को पांच लाख रुपये बैंक में जमा करने वाले थे. जिन्हें लूटने के लिए बैंक के साथ-साथ सड़क पर भी लाइनर को लगाया गया था और लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़े थे.
स्पेशल टीम ने पकड़ा
एसपी ने बताया कि सदर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, एसआइ शिवनाथ शर्मा, एएसआइ खुर्शीद अहमद, सेक्टर जवान वीर बहादुर एवं विजय राउत के साथ-साथ पुलिस जवानों की एक टीम बनायी गयी. इस टीम ने काबिलियत का परिचय देते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया. एसपी ने पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवं जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें