17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ में से 60 डायरिया पीड़ित

सदर अस्पताल. गरमी से डायरिया व टाइफाइड का बढ़ा प्रकोप, हर दिन पहुंच रहे तीन सौ मरीज समस्तीपुर : एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी बढ़ी तो सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की […]

सदर अस्पताल. गरमी से डायरिया व टाइफाइड का बढ़ा प्रकोप, हर दिन पहुंच रहे तीन सौ मरीज

समस्तीपुर : एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी बढ़ी तो सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. खास कर छोटे-छोटे बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. बच्चों में डायरिया व टाइफाइड अधिक हो रहा है. अस्पताल पहुंचने वाले सौ बच्चों में से साठ डायरिया से पीड़ित होते हैं. जबकि 20 बच्चों में टाइफाइड व शेष बीस बच्चों में अन्य प्रकार की बीमारियां हो रही हैं. सदर अस्पताल की बात करें तो यहां रोजना औसतन 300 मारीज पहुंच रहे हैं.
इसमें से ज्यादातर सर्दी- खांसी, बुखार व डायरिया आदि के मरीज है. चुकी इन दिनों अस्पताल में पर्याप्त दवा नहीं मिल रही है इसलिए मरीजों की संख्या भी घटी है. लोग निजी क्लीनिकों में
ज्यादा पहुंच रहे हैं. कर्पूरी ग्राम से आयी सुनीता देवी ने बताया कि वह अपने तीन साल के बेटे को
दिखाने आयी थी. पर्ची पर दवा लिख तो दिया गया, लेकिन अस्पताल से दवा नहीं दी गयी. इससे अच्छा तो प्राइवेट में दिखा लेते.
डायरिया व टाइफाइड से अधिक पीड़ित हो रहे हैं बच्चे
अचानक बढ़ी गर्मी का असर बच्चों पर अधिक दिख रहा है. छोटे-छोटे बच्चे अधिक बीमार पड़ रहे हैं. ज्यादातर बच्चों में डायरिया की शिकायत मिल रही है. शहर के जाने माने शिशु रोक विशेषज्ञ डॉ एस मुखर्जी ने बताया कि उनके क्लीनिक पर पहुंचने वाले सौ बच्चों में से 60 में डायरिया के लक्ष्ण पाये जा रहे हैं. 20 बच्चों में टाइफाइड व अन्य बीच में बुखार, खुजली आदि प्रकार की बीमारियों के लक्ष्ण मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वातावरण में आद्रता बढ़ने से यह सब परेशानी हो रही है. ऐसा नही है इससे सिर्फ बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. स्वस्थ्य लोगों के शरीर से पानी निकल जाने से उन्हें भी डायरिया हो रहा है.
गरमी में अधिक बीमार पड़ रहे हैं छोटे बच्चे
इलेक्ट्रॉल या ओआरएस पाउडर दें
डॉ एस मुखर्जी ने बताया कि लोग खुद व बच्चों को धूप से बचायें. दिनभर में तीन से चार बार ओआरएस अथवा इलेक्ट्राल पाउडर का सेवन करें. जहां ओआरएस अथवा इलेक्ट्राल पाउडर उपलब्ध नहीं है तो लोग एक ग्लास पानी में दो चम्मच चीनी व एक चुटकी नमक का घोल बनाकर सेवन कर सकते हैं. घर से निकलने से पहले पेट भर पानी पी कर निकले. बासी खाना नहीं खाएं. गर्म व ताजा खाना खायें. बाहरी पानी से परहेज करें. बुखार हो तो सिर्फ पारासिटामोल का उपयोग करें. अधिक परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें