कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गोपालपुर गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर हो गयी़ मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है़ मृतका की पहचान गोपालपुर निवासी वासुदेव पासवान की 19 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी के रूप में हुई है़ गांव वालों का बताना है कि पड़ोस में ही शादी में शामिल होने के लिए सरिता अपने ससुराल शिवाजीनगर के काजी डुमरा से मायके गोपालपुर आयी थी़ बुधवार के दिन में शादी समारोह में मृतका ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़
अचानक बुधवार की रात हुई घटना से पड़ोसी कुछ भी कहने से बचते रहे़ वैसे कुछ लोगों का बताना है कि पति-पत्नी में बुधवार की रात किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था़ इस घटना को उस विवाद से भी जोड़ कर लोग देख रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कल्याणपुर पुलिस ने उसके पति राजा बाबू पासवान को गिरफ्तार कर ले गयी थी, लेकिन मृतका के पिता वासुदेव पासवान के द्वारा आवेदन देकर गैस चूल्हे से सिलिंडर लिक होने के कारण आग लगने की बात कही गयी है़ थानाध्यक्ष अमजद अली का बताना है कि पिता के आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है़ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा़ पुलिस अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है़