समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर सोमवार की रात तीन यात्रियों की मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोरों में से तीन को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और धुनाई के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया. हालांकि, एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार तीनों चोरों की पहचान ऊगम यादव (सलखुआ) सहरसा, गौतम साह(सोमनवर्षा कचहरी) सहरसा व बुबुआ मेहता (सौरबाजार) सहरसा के रूप में की गयी है.
तीनों चोर के पास से चोरी के तीन मोबाइल सहित छह मोबाइल बरामद किये गये हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि विभूतिपुर के मोहनपुर गांव के जीत कुमार अपने चाचा मनोज कुमार दास के अलावा तीन अन्य संबंधी को ट्रेन में चढ़ाने के लिए रात करीब दस बजे पहुंचे थे. ट्रेन सुबह में होने के कारण सभी लोग प्लेटफाॅर्म नंबर- एक पर ही सो गये. रात करीब बारह बजे उनके पास कुछ लोग भी आकर सो गये.
कुछ देर उक्त लोग उनकी व संबंधियों की जेब से मोबाइल निकाल कर भागने लगे. पास सो रहे छोटू नामक एक बच्चे ने हल्ला कर सभी को उठाया. लोगों ने भाग रहे चोरों को बूथ के पास से पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने चोरों की धुनाई कर दी. बाद में तीनों को जीआरपी को सौंप दिया.