Samsatipur : समस्तीपुर : मौसम का मिजाज गुरुवार को अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय जलवायु परिवर्तन उच्च अध्ययन केन्द्र के मुताबिक गुरुवार को 7.4 मिमी बारिश हुई है. बिथान सहित कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई है. वहीं कई प्रखंडों में हल्की बारिश हुई है. बारिश के कारण खेतों में काटकर रखी गयी गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है. हवा की औसत गति 15.2 किमी रही. इस दौरान पूरवा हवा ही चली. पूरे दिन आकाश बादलों से ढका रहा. रह रहकर बिजली कड़कती रही.बादल गजरते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है