17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कों पर रोजाना लगता जाम

दलसिंहसराय : अतिक्रमण की समस्या इन दिनों शहर में अपना विकराल रूप लेती जा रही है़ कोई भी सड़क इससे अछूता नहीं रह गया है़ कल तक सर्वसुलभ दिखने वाली सड़कों पर आज अतिक्रमणकारियों के बढ़े मंसूबों के सामने प्रशासनिक डंडों का भी भय नहीं मान रही हैं. परिणामस्वरूप शहर की तमाम सड़कों पर फैले […]

दलसिंहसराय : अतिक्रमण की समस्या इन दिनों शहर में अपना विकराल रूप लेती जा रही है़ कोई भी सड़क इससे अछूता नहीं रह गया है़ कल तक सर्वसुलभ दिखने वाली सड़कों पर आज अतिक्रमणकारियों के बढ़े मंसूबों के सामने प्रशासनिक डंडों का भी भय नहीं मान रही हैं.

परिणामस्वरूप शहर की तमाम सड़कों पर फैले अतिक्रमण के जाल से सिकुड़ी सड़कों पर रोजाना लगने वाली जाम में गुजरने वाले लोगों को घंटों फजीहत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है़ मगर इससे बेखबर स्थानीय प्रशासन को मानों इसकी सुधि लेने की चिन्ता ही नहीं रह गयी है़ वहीं घंटों जाम के चलते आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़

शहर के अति व्यस्त स्टेशन रोड, महावीर चौक, गुदरी रोड व गुदरी पुल, गोला रोड, गंज रोड, हॉस्पीटल रोड, 32 व 33 नंबर रेलवे गुमटी क्षेत्र, मालगोदाम रोड, मेन बाजार, लहेरिया बाजार, घाट नवादा, सरदारगंज चौक समेत तमाम महत्वपूर्ण व अतिव्यस्तम सड़कों पर इन दिनों अतिक्रमणकारियों का कब्जा है़ इनका आलम है कि पहले तो स्थायी दुकानदारों के दुकान के बाहर उनके ओर से सामानों को फैला कर सड़कें अतिक्रमित की जाती है़
उसके बाद बचे शेष सड़कों पर फुटकर सब्जी व फल विक्रेताओं के अलावे ठेला पर सामान बेचने से सड़क काफी संकीर्ण हो चुकी है़ बची कसर टेम्पो, एसी, टाटा मैक्सी, बोलेरो जैसी छोटे-बड़े वाहनों के यत्र-तत्र पार्क कर देने से पूरी हो जाती है और सड़कों की संकीर्णता से छोटे वाहनों से भी अक्सर जाम जैसी नौबत इन सड़कों पर रोजाना झेलनी पड़ती है़
अगर किसी स्थायी या फुटफाती दुकानदारों को ऐसा करने से किसी ने मना किया तो मानों जैसे उनकी शामत आ गयी और ये मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
सबसे खराब हालत तो गुदरी रोड व गुदरी पुल की है जहां सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ फुटकर विक्रेताओं की मनमानी इस कदर बढ़ी है कि मानों सड़क केवल इनके लिये ही बनी हो़इनके सब्जी की दर्जनों टोकरियां आधी सड़क पर फैली रोजाना सड़ेआम देखी जा सकती है़ मानों इन्हें सड़क को अतिक्रमित करने की छूट ही मिली है़
गौरतलब हो कि आए दिन 32 नंबर व 33 नंबर गुमटी समेत गंज रोड, मंसूरचक रोड में घंटो जाम में फंसे लोग हांफते रहे़ मगर इसकी सुधि लेने की चिंता शायद प्रशासनिक महकमें को नहीं रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें