सिंघिया : थाना क्षेत्र के शुम्भा ग्रामवासी आंनद मोहन झा का पुत्र जय राम कुमार (18) की मौत सर्पदंश से हो गयी. बतायाग गया है कि वह सोमवार की रात गांव की सड़क पर ही टहल रहे थे इसी बीच बिषैले सर्प ने उसे डंक मार दिया.
ग्रामीणाें के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में भर्ती कराया जहां से उसे दवा के अभाव के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन उक्त युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
शव को ले परिजनों ने पीएचसी पर जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से मामला शांत किया गया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में दवा रहने से युवक की जान बच सकती थी. स्थानीय पदाधिकारी इसको लेकर सजग नहीं हैं जिसके कारण दवा अनुपलब्ध है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को राउंड द क्लाक जरूरी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करानी चाहिए थी.