समस्तीपुर : भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का दो अक्तूबर को जिले के रोसड़ा प्रखंड के केडी एकेडमी सिंघिया में चुनावी भ्रमण कार्यक्रम है. इसको लेकर डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही चुनावी भ्रमण कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 12 दंडाधिकारी, 24 पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कार्यक्रम के दौरान एसडीओ रोसड़ा कुन्दन कुमार, डीएसपी गिरीन्द्र मोहन कुमार सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. डीएम व एसपी ने यह आदेश दिया गया है कि जिला में लागू आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाय.
कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा किया जायेगा. अग्निशामक पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अग्नि शामक प्रभारी, रोसड़ा कार्यक्रम स्थल पर एक अग्निशामक वाहन को तैयार हालत में कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रखेंगे. इस दौरान पूरे कार्यक्रम की विडियोग्राफी बीडीओा सिंघिया के द्वारा कराया जायेगा ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके.
सीएम की सभा को ले भी की गयी तैयारी
सीएम नीतीश कुमार का दो अक्तूबर को ताजपुर प्रखंड के हाइ स्कूल मैदान चुनावी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित होगा. जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
इसमें चुनावी भ्रमण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 11 दंडाधिकारी, 22 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हाइ स्कूल मैदान ताजपुर के लिए एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रोज्जवल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने का आदेश दिया गया है.
चिकित्सा व्यवस्था असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित नर्स, डॉक्टर, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से युक्त एंबलेंस के साथ एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है