मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित बुलेट एजेंसी के निकट अवस्थित ताड़ी दुकान में शुक्रवार की रात शराब पीने के क्रम में दोस्त ने अपने ही साथी युवक को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में लोगों ने उसे शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने आरंभिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की रात मोहनपुर के निकट ताड़ी दुकान में बैठकर भमरुपुर निवासी बबाजी दास और मोहनपुर निवासी दुर्गा दास शराब पी रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
बात इस कदर बढ़ गयी कि दुर्गा ने रिवाल्वर निकाल कर अपने साथी बबाजी पर फायरिंग कर दी. दो राउंड हुई फायरिंग में एक तो हवा में चली गयी. जबकि दूसरा बबाजी के दाहिनी ओर कंधे के पास जा धंसी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज पर स्थानीय लोगों को आते हुए देख कर दुर्गा मौके से फरार हो गया. लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. साथ ही ग्रामीणों ने घायल को निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी का बयान आने की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.