Advertisement
नागपंचमी पर मंदिरों से निकला सांपों का जुलूस
रोसड़ा : नागपंचमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से भगत द्वारा सांपों के साथ जुलूस निकाला गया. इस क्र म में थतिया गांव स्थित विषहरी स्थान से भगत के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सीढ़ी घाट पहुंचे. जहां स्नान के बाद भगत ने दर्जनों सांप लेकर करतब दिखाते हुए शहर के गुदरी […]
रोसड़ा : नागपंचमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से भगत द्वारा सांपों के साथ जुलूस निकाला गया. इस क्र म में थतिया गांव स्थित विषहरी स्थान से भगत के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सीढ़ी घाट पहुंचे. जहां स्नान के बाद भगत ने दर्जनों सांप लेकर करतब दिखाते हुए शहर के गुदरी बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक से गुजरते हुए भगवती स्थान पहुंचे.
इस क्र म में कई जगहों पर महिला एवं पुरु षों ने भगत एवं सांप को दूध एवं लावा चढ़ाया. जुलूस में दर्जनों युवकों ने बाइक से जुलूस के आगे चल रहे थे. इस क्र म में जुलूस गुजरते समय सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा. इसमें गांव के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. दूसरी ओर पांचुपुर एवं गोला घाट मंदिर में भी पूजा की गयी.
दूध लावा चढ़ा कर की गयी नाग की पूजा
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर विशुन गांव के चनपुरा स्थित पुरनी पोखर के डीहवार स्थान पर भव्य रूप से नागपंचमी पूजा व मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने विषहर माता का खोईंचा लावा व प्रसाद चढ़ाकर भरी. वहीं वट वृक्ष स्थित डीहवार पर दूध, लावा व गेरु आ चढ़ाते हुए नागदेवता की पूजा की.
साथ ही नाग भक्तों ने नाग सर्प की पूजा कर दूध पिलाया. इसका उद्घाटन मथुरापुर की पंचायत समिति सदस्या नीरा देवी व जदयू के जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पूजा अर्चना कर किया. साथ ही भव्य मेले का आनन्द लिया.
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अरूण भगत, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, गंगा राम, कोषाध्यक्ष सागर साह, पूर्व प्रमुख उमेश राम, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, सूरज कुमार, अमति कुमार राजा, सुमन कुमार, मधुर वर्मा, अशोक यादव, सहित मुख्य पुजारी लक्ष्मी महतो आदि मौजूद रहे. साथ ही क्षेत्र के रोहुआ पश्चिमी, कुसैया, लखनपट्टी आदि गांवों में भी त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement