विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में डीइओ ने भेजी मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति समस्तीपुर. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अब तक विभिन्न नियोजन इकाई से जुड़े 512 शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजा है. बताते चलें कि पूर्व के दिनों में विभाग ने कड़ा पत्र भेज सभी डीइओ व डीपीओ को प्रमाण पत्रों की जांच का निर्देश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार जिप माध्यमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े वर्ष 2006 में नियोजित 228 व 2008-10 में नियोजित शिक्षकों के 68 प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजे गये हैं. वहीं जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक नियोजन इकाई के तहत वर्ष 2008-10 के तहत 166 शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए मूल आवेदन पत्र की छाया प्रति डीइओ के द्वारा सत्यापित कर प्रमाण पत्र के साथ भेजी गयी है. इधर, नगर परिषद नियोजन इकाई ने भी वर्ष 2006 में नियोजित माध्यमिक 30 शिक्षकों व नगर परिषद उच्चतर माध्यमिक नियोजन इकाई के 20 शिक्षकों का प्रमाण पत्र भी जांच के लिए भेजा गया है. डीइओ बीके ओझा ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रमाण पत्रों के जांच में निगरानी विभाग भी सम्मिलित है. बताते चलें कि विभाग ने संबंधित बोर्ड के प्रमाण पत्रों की जांच मुख्यालय स्तर पर करने के लिए भी समय सारणी निर्धारित कर रखी है. आगामी 16 व 17 जुलाई को जिला से भेजे गये प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इधर, डीइओ कार्यालय के कर्मियों को प्रमाण पत्रों को खोजने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्ञात हो कि डीइओ कार्यालय में रखे कई अभिलेख व संचिका रख रखाव के अभाव में नष्ट हो चुके हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
512 नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र भेजा गया जांच के लिए
विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में डीइओ ने भेजी मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति समस्तीपुर. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने अब तक विभिन्न नियोजन इकाई से जुड़े 512 शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजा है. बताते चलें कि पूर्व के दिनों में विभाग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement