20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्की ड्रॉ के वीनर रहे शैलेंद्र समेत छह ग्राहक

फोटो संख्या : 1आलीशान क्रौकरी का नौ वां लक्की ड्रा संपन्नसमस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलीशान क्रौकरी में शुक्रवार को नौ वां साप्ताहिक लक्की ड्रॉ निकाला गया. इस हफ्ते का लक्की ड्रा वारिसनगर के बरियारपुर निवासी स्व. राधा कृष्ण प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह व शहर के काशीपुर निवासी अशोक कुमार सिंह की […]

फोटो संख्या : 1आलीशान क्रौकरी का नौ वां लक्की ड्रा संपन्नसमस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलीशान क्रौकरी में शुक्रवार को नौ वां साप्ताहिक लक्की ड्रॉ निकाला गया. इस हफ्ते का लक्की ड्रा वारिसनगर के बरियारपुर निवासी स्व. राधा कृष्ण प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह व शहर के काशीपुर निवासी अशोक कुमार सिंह की पत्नी अलंकार सिंह ने संयुक्त रूप से निकाला. ड्रॉ में आधा दर्जन ग्राहक वीनर रहे. प्रतिष्ठान की ओर से इन सभी लक्की ड्रॉ के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार शैलेंद्र कुमार को मिला. इन्हें हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी का प्यूरिट वाटर प्यूरिफायर दिया गया. दूसरे विजेता रहे सुजीत कुमार को टी सेट प्रदान किया गया. तीसरे विजेता गोविंद कुमार को डीनर सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया. इसी तरह चौथे विजेता मुकेश कुमार को लेमन सेट, पांचवें विजेता शोएब अहमद को सेलो कंपनी का हॉट पाट एवं छठे पुरस्कार के वीनर रहे ब्रजेश कुमार को मिल्टन कंपनी का थर्मस देकर सम्मानित किया गया. अगला लक्की ड्रॉ आगामी 26 जून को निकाला जायेगा. आलीशान क्रौकरी के प्रोपराइटर नियाज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि गत 17 अप्रैल से लक्की ड्रॉ आरंभ किया गया है. यह लगातार 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा. प्रत्येक शुक्रवार को ड्रॉ निकाला जा रहा है. इस दौरान प्रतिष्ठान से खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों से लक्की ड्रॉ का कूपन भराया जाता है. जिसे सील बंद डब्बे में सुरक्षित रखा जाता है. शुक्रवार को लक्की ड्रॉ में शिरकत करने के लिए पहुंचे ग्राहकों से ही कूपन का ड्रॉ कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें