आइआइटी परीक्षा में जिले के छात्रों का रहा जलवा
समस्तीपुर : प्रखंड के धुरलख निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक गणोश मिश्र के पौत्र रोहित मिश्र ने आइआइटी में जगह बना जिले को गौरवांवित किया है. जेइइ एडवांस का रिजल्ट प्रकाशित होते ही धुरलख में खुशियों का माहौल छा गया. रोहित ने 7111 रैंक पाया है.
रोहित के बड़े भाई राहुल मिश्र ने भी आइआइटी 2012 में मेधा का डंका बजाया था. रोहित के पिता विपिन कुमार मिश्र व माता पूनम देवी ने बताया कि उनका पुत्र शुरू से ही आइआइटी में कैरियर बनाने के प्रति सजग था. इसी सजगता के बदौलत आज उसने अपने सपनों को साकार किया है.
रोसड़ा : प्रखंड क्षेत्र के कलवाड़ा गांव के दो सगे भाई छात्र ने गांव समेत पूरे रोसड़ा का नाम रौशन किया है़ इन दोनों भाई ने गुरुवार को आइआइटी प्रतियोगिता परीक्षा के घोषित परिणाम में सफलता पायी है. दोनों भाई के इस सफलता से परिवार समेत गांव में खुशी का माहौल है. गांव के अजय कुमार के बड़े पुत्र हर्षनंदन ने दूसरी बार में आइआइटी की परीक्षा में सफलता पायी है़ इस छात्र ने पीसी हाइस्कूल पटसा से दसवीं एव बिहार बोर्ड से वर्ष 2012 में बारहवीं की पढ़ाई अच्छे अंकों के साथ की.
वहीं इनके छोटे पुत्र हर्षरंजन ने पहली बार में ही आइआइटी की परीक्षा में सफलता पायी है. यह छात्र भी पीसी हाइस्कूल पटसा से दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण किया था़ यह छात्र दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले का टॉपर भी रहा था़ सफल छात्र के दादा अर्जुन कुंवर ने बताया कि पटना के ब्रिलिएंट कोचिंग में तैयारी के लिए दोनों पोते को नामांकन के लिए ले गये थे जहां इन्हे सीट नहीं रहने की बात कह कर लौटाया जा रहा था़
परन्तु आरजू मिन्नत के बाद संस्थान ने पांच प्रश्न के हल कर देने के बाद ही नामांकन लेने की शर्त रख दी़ लेकिन छोटे पोते ने निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही सभी पांचों प्रश्नों को हल कर संस्थान के निदेशक को सकते में डाल दिया़ आज वह छात्र अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल रहा़ दोनों पुत्र के इस सफलता पर माता रंजू देवी फुले नहीं समा रहीं हैं. वहीं दादा के सीने चौड़े हो रहे है़ं
हसनपुर : रामपुर गांव निवासी वीरेंद्र झा के पुत्र शेखर शुभम ने आइआइटी में सफलता कापरचम लहरा जिले का नाम राष्ट्रीय फलक पर रौशन किया है. इन्होंने जेइइ एडवांस में 5507 रैंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. शेखर बाबू लाल झा के मेधावी पौत्र हैं. शेखर ने होली मिशन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर पीसी स्कूल पटसा से 12वीं कक्षा में 93 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण हुए थे.