13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में राजीव के पास हैं 15 करोड़ के 35 फ्लैट

निर्दलीय प्रत्याशी सह विभूतिपुर टभका निवासी राजीव रंजन कुमार ने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से वर्ष 1989 में बीएससी पास की है. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास एक करोड़ 32 लाख 26 हजार 236 रुपये की संपत्ति है. उनके पास 50 ग्राम सोना व 200 ग्राम चांदी भी है. शस्त्र के रूप […]

निर्दलीय प्रत्याशी सह विभूतिपुर टभका निवासी राजीव रंजन कुमार ने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से वर्ष 1989 में बीएससी पास की है. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास एक करोड़ 32 लाख 26 हजार 236 रुपये की संपत्ति है. उनके पास 50 ग्राम सोना व 200 ग्राम चांदी भी है. शस्त्र के रूप में 3.15 बोर रायफल व पिस्टल भी है. हाथ में नकदी के तौर पर एक लाख 85 हजार रुपये हैं.
इनपर कोलकाता व रोहतक थाने में अलग अलग तीन मामले दर्ज हैं. फाइनांस पर उन्होंने चार वाहन ले रखा है. जिसकी कीमत 23 लाख 7 हजार 620 रुपये आंकी गयी है. इनके पास कृषि योग्य भूमि टभका में 15 एकड़ है. गैर कृषि योग्य भूमि के रूप में कोलकाता में 7 करोड़ के मकान व पटना में 15 करोड़ के 35 फ्लैट हैं. उन्होंने दिल्ली के इलाहाबाद बैंक से 5 करोड़ का लोन ले रखा है.
श्री कुमार के पास एक करोड़ 8 लाख 70 हजार 302 रुपये का अलग अलग कंपनी क्रमश: त्रिमूत्त इंफ्रास्ट्रै र प्राइवेट लिमिटेड व त्रिभूर्ति कंस्ट्रक्शन है.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र साह के पास 1097343 रुपये की संपत्ति है. मुफस्सिल थाना में एक मामला भी दर्ज है. फिलवक्त ये जमानत पर हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि इनके पास 10 ग्राम सोना है. कृषि योग्य भूमि विक्रमपुर बांदे में दो एकड़ है व गैर कृषि योग्य भूमि चकअब्दुलगनी में तीन कट्ठा है. श्री साह वर्ष 1988 में बीआरबी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा पास किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें