समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर एक अज्ञात अधेड़ की लाश घंटों प्लेटफॉर्म चार पर लावारिस अवस्था में पड़ी रही. बताया जाता है कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. इस संबंध में बताया कि सूचना मिलते ही किसी यात्रियों ने एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को दी. एसएस श्रीवास्तव ने सीआइटी सुमन को जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि जीआरपी को मेमो देकर लाश को प्लेटफॉर्म चार से अविलंब हटाने का आदेश दिया. लेकिन मेमो देने के बावजूद सुबह दस बजे से लेकर देर शाम तक लाश पड़ी रही. आते जाते यात्री लाश पर नजर पड़ते ही अपना मार्ग बदल कर निकलते रहे लेकिन देर शाम तक जब उसे नहीं हटाया गया तो यात्रियों ने जीआरपी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. समाचार प्रेषण तक लाश की पहचान नहीं हो पायी है.पूछने पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लाश को अविलंब हटा लिया जायेगा. साथ ही पहचान के लिये उस लाश को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा जायेगा.
Advertisement
प्लेटफॉर्म चार पर घंटों पड़ी रही लावारिस अधेड़ की लाश
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर एक अज्ञात अधेड़ की लाश घंटों प्लेटफॉर्म चार पर लावारिस अवस्था में पड़ी रही. बताया जाता है कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. इस संबंध में बताया कि सूचना मिलते ही किसी यात्रियों ने एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को दी. एसएस श्रीवास्तव ने सीआइटी सुमन को जानकारी देते हुए निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement