सिंघिया. थाना क्षेत्र के कैना गांव में बच्चा के पेशाब कर देने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई़ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ ग्रामीणों ने सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया़ जहां पर इन सभी का इलाज जारी है़ इस घटना को लेकर गांव के दशरथ सहनी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि उसके परिवार के आठ वर्षीय राजन सहनी ने घर के बगल की गली में पेशाब कर दिया़ इस बच्चे को ऐसा करते हुए देखकर अकल सहनी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे बच्चा घायल हो गया़ शोरगुल सुनकर परिवार के सदस्य अमीत सहनी, समीत सहनी, नथुनी सहनी जैसे जैसे पहुंचे इन लोगों को सुरेश सहनी, अमरेश सहनी, रोहित सहनी, बेचन सहनी, नीलम मुखिया एवं अकल सहनी की पत्नी ने धारदार हथियार चलाकर घायल करते गये़ पुलिस ने अकल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शिवाजीनगर : ओपी के रहियार गांव के पवन चौधरी ने मारपीट कर घर से अनाज ले जाने व गले से सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाकर एक प्राथमिक दर्ज करायी है. इसमें गम्हरिया के हरेराम यादव सहित सात लोगों को आरोपित किया है.
Advertisement
विवाद में आधा दर्जन लोग घायल, एक गिरफ्तार
सिंघिया. थाना क्षेत्र के कैना गांव में बच्चा के पेशाब कर देने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई़ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ ग्रामीणों ने सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया़ जहां पर इन सभी का इलाज जारी है़ इस घटना को लेकर गांव के दशरथ सहनी ने पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement