लखीसराय जिला का रहने वाला है पशु व्यवसायी पशु दिखाने के नाम पर ले गये थे गाछी में प्रतिनिधि, वारिसनगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर पिस्तौल के बल पर पशु व्यवसायी से 84 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में लखीसराय जिला के बड़हिया थानांतर्गत खुटहा डीह निवासी पप्पू सिंह ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त का बताना है कि वह मुक्तापुर के जयप्रकाश यादव के साथ गाय-भैंस खरीदकर देवघर ले जाकर बेचने का व्यवसाय करता है. इसी सिलसिले में सोमवार की संध्या नकटा हाट पर हजपुरवा के सुदीन राय मिले. उन्होंने भैंस के वास्ते घर पर आने को कहा था. वहां सात बजे शाम को पहुंचने पर काफी देर तक बैठा कर गांव के ही विनोद राय व घुरन राय के साथ गाछी में भैंस दिखाने के लिए साथ लेकर चले थे. परंतु गाछी में पहुंचने पर भैंस नहीं दिखा. इस पर पूछे जाने पर तीनों ने मिलकर पिस्तौल सटाते हुए दोनों को पेड़ में रस्सी से बांध दिया. फिर कमर के बोगली में रखे 84 हजार रुपये व गले से चांदी का चेन निकाल लिया. विरोध करने पर मारने की धमकी दी. इसके कारण भयवश खामोश रहे. बाद में सभी उसे छोड़ कर यूं ही निकल गये. किसी तरह बंधन मुक्त होकर वहां से भाग कर निकले. पुलिस का कहना है कि पशु व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस मामले की सच्चाई का पर्दाफाश कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पिस्तौल के बल पर पशु व्यवसायी को बंधक बना कर लूटा
लखीसराय जिला का रहने वाला है पशु व्यवसायी पशु दिखाने के नाम पर ले गये थे गाछी में प्रतिनिधि, वारिसनगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर पिस्तौल के बल पर पशु व्यवसायी से 84 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में लखीसराय जिला के बड़हिया थानांतर्गत खुटहा डीह निवासी पप्पू सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement