17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान में कई घर के छत उड़े

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी व तूफान में दर्जनों घर ध्वस्त हो गये़ जिसमें तीन लोग घायल हो गये़ पीडि़त परिवार के लोगों ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है़ जानकारी के अनुसार बहदुरा मुसहरी टोल गांव में लगभग 70 फुट लंबा पक्की जोर ईंट से उस पर एस्बेस्टस देकर […]

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी व तूफान में दर्जनों घर ध्वस्त हो गये़ जिसमें तीन लोग घायल हो गये़ पीडि़त परिवार के लोगों ने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है़ जानकारी के अनुसार बहदुरा मुसहरी टोल गांव में लगभग 70 फुट लंबा पक्की जोर ईंट से उस पर एस्बेस्टस देकर गृह स्वामी शेख तजमुल, शेख समीउल्लाह, शेख शेफउल्लाह एवं शेख असदुल्लाह ने छह माह पहले बनाया था़ रात्रि में दो बजे आयी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने पूरे एस्बेस्टस को उड़ाते हुये आगे की लिंटर को जमीन पर गिरा दिया़ लेकिन इनके परिवार के सदस्यों को खरोंच तक नहीं आयी़ ये लोग भिंगते हुये समान को छोड़कर दूसरे के घर जाकर जान बचायी़ वहीं इन लोगों का एस्बेस्टस रंजीत सदा, अमरजीत सदा, सागर सदा, हकरू सदा, राम सदा, मकेश्वर सदा, झोटी सदा, पांचू सदा के एस्बेस्टस के घर पर जा गिरा़ जिसमें प्रियंका देवी पति राम सदा गंभीर रूप से घायल हो गयी़ जिनका इलाज निजी स्तर पर किया गया़ दूसरी ओर सोनमनी गांव में झिगुर साहु एवं मुनी लाल साहु के फूस का मकान गिर पड़ा़ जिसमें घरोखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ कैना गांव के लालन झा के मकान से टिन का चदरा गिर पड़ा जिसमें वह घायल हो गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें