सरायरंजन . मुसरीघरारी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकारी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग निवासी दशरथ गिरि के पुत्र प्रेमनाथ गिरि के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक सोमवार की दोपहर मुसरीघरारी स्थित एसबीआई के एटीएम से अपनी बीमारी के इलाज के लिए कुछ रुपए निकालने गया था. लेकिन वहां से रुपए की निकासी नहीं हो सकी. इसी दौरान वहां पर मौजूद चार युवकों ने उसे बहलाफुसला कर मुसरीघरारी-समस्तीपुर रोड में संचालित केनरा बैंक से एटीएम से रुपए निकालने की सलाह दी. इस बीच अज्ञात युवकों ने उसके हाथ से एटीएम कार्ड लेकर बदल लिये. जब युवक रुपए की निकासी के लिए गया तो उसका एटीएम बंद बताया गया. वहीं एसबीआई के शाखा प्रबंधक से पूछने पर पता चला कि एक घंटा पूर्व उसके खाते से 40 हजार की निकासी हो चुकी है. इस घटना से युवक बेहोश हो गया. बेहोश युवक का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. संवाद प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है