Samastipur News: समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने अब तक सत्र 2025-26 में कुल 4,32,864 यात्रियों को बिना टिकट, बिना वैध टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिससे उनतीस करोड़ इक्कीस लाख चौंतीस हजार चार सौ अठासी रुपए की राशि जुर्माने के रूप में रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है. टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट व मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की. इस संयुक्त अभियान में टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ टीमों ने समन्वय के साथ कार्य किया. अभियान के दौरान यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

