समस्तीपुर. स्थानीय आइएमए भवन परिसर में शनिवार की रात सेमिनार का आयोजन हुआ. विषय था अनियमित खून का बहाव. अध्यक्षता आइएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ डीएस सिंह ने की. आगत चिकित्सकों का स्वागत संगठन के जिला सचिव डॉ आरआर झा ने किया. सेमिनार में हिस्सा लेते हुए डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि पैर के शिराओं में रक्त के थक्के जमने पर पांव में सूजन आ जाता है. दर्द धीरे धीरे बढ़ने लगता है. कभी कभी यह घाव का भी रूपधारण कर लेता है. डॉ पुष्पा रानी ने गर्भावस्था में इस बीमारी या बिना किसी कारण के रक्तस्राव को चिंतनीय बताया. डॉ जीसी कर्ण व डॉ आरआर झा ने सीरोसिस लीवर या पेट के कोलोन के कैंसर में होने वाले रक्तस्राव में डायस्मीन दवा को उपयोगी बताया. मौके पर अमरेश कुमार पांडेय ने अतिथि वक्ताओं को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ मोनिका सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आरके वर्मा, डॉ डीके मिश्रा, डॉ आरएन मेहता, डॉ एएन ठाकुर, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ एमपी शर्मा, डॉ एके साहू, डॉ एनआरके सिन्हा, डॉ महेश ठाकुर, डॉ शारदा ठाकुर, डॉ सुशांत, डॉ निशांत, डॉ विभाष रंजन, डॉ रागिनी कुमारी, डॉ चंद्रमणि, डॉ यूएस प्रसाद, डॉ सरोज चौधरी, डॉ राणा विश्वजीत सिंह, डॉ जयकांत, डॉ आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनियमित रक्तश्राव में बरतें सावधानी
समस्तीपुर. स्थानीय आइएमए भवन परिसर में शनिवार की रात सेमिनार का आयोजन हुआ. विषय था अनियमित खून का बहाव. अध्यक्षता आइएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ डीएस सिंह ने की. आगत चिकित्सकों का स्वागत संगठन के जिला सचिव डॉ आरआर झा ने किया. सेमिनार में हिस्सा लेते हुए डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि पैर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement