24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख जमा किया तो आयकर तक पहुंचेगा संदेश

एआइआर इंफॉर्मेशन प्रणाली के जरिये आयकर विभाग रख रहा नजरसमस्तीपुर. आपके बैंक खाते पर भी अब आयकर विभाग की नजर है़ ऐसे में जैसे ही आप अपने बैंक खाते में साल में 10 लाख से अधिक का नगद ट्रांजेक्शन करते हैं या फिर एकमुश्त 10 लाख रुपये से अधिक जमा कराते हैं तो तत्काल खाते […]

एआइआर इंफॉर्मेशन प्रणाली के जरिये आयकर विभाग रख रहा नजरसमस्तीपुर. आपके बैंक खाते पर भी अब आयकर विभाग की नजर है़ ऐसे में जैसे ही आप अपने बैंक खाते में साल में 10 लाख से अधिक का नगद ट्रांजेक्शन करते हैं या फिर एकमुश्त 10 लाख रुपये से अधिक जमा कराते हैं तो तत्काल खाते की पूरी जानकारी आयकर विभाग के पास पहुंच जायेगी़ इसके बाद आयकर विभाग नोटिस जारी करेगा और यदि आप वाजिब कारण नहीं बता सके तो आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा़ दरअसल पहले आयकर विभाग को टैक्स चोरी पकड़ने के लिए मैन्युअली कसरत करना पड़ता था़ इससे काफी समय बरबाद होता था और यदि कोई काम की जानकारी न मिले तो मेहनत भी बेकार जाती थी़ अब एआइआर इंफॉर्मेशन प्रणाली के जरिए आयकर विभाग के लिए बैंक में होने वाले ट्रांजेक्शन पर नजर रखना आसान हो गया है़ अब यदि ग्राहक साल में 10 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन बचत खाता में करता है तो उसके खाते की पूरी कुंडली सीधे आयकर के पास पहुंच जाती है़ बताते चलें कि आयकर विभाग संबंधित व्यक्ति के खातों की जांच करती है, कब कब ट्रांजेक्शन किया गया, इसकी पड़ताल की जाती है़ संबंधित व्यक्ति को तत्काल नोटिस जारी किया जाता है़ नोटिस में रकम कहां से प्राप्त हुई और किस माध्यम से अर्जित की गयी है, इसकी जानकारी देना होती है़ यदि संबंधित व्यक्ति आय संबंधित जानकारी दस्तावेज के नहीं देता है तो टैक्स चुकाना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें