Advertisement
आत्महत्या से 72 घंटा पहले बंधक था विकास का परिवार!
रक्सौल : भोजपुरी गायक विकास राय व उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते ही आत्महत्या की थी यह बात अब साफ होती जा रही है. विकास के पिता रक्सौल में रहते थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से कर्ज लिया था. यहां उनके दो मकान थे. उन मकानों पर भी कर्ज ले चुके थे. […]
रक्सौल : भोजपुरी गायक विकास राय व उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते ही आत्महत्या की थी यह बात अब साफ होती जा रही है. विकास के पिता रक्सौल में रहते थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से कर्ज लिया था. यहां उनके दो मकान थे. उन मकानों पर भी कर्ज ले चुके थे.
बिना कर्ज चुकाये ही बीते नवंबर माह में उन्होंने मकान बेच दिया था. जिस परिवार को मकान बेचा था उसने 9 मार्च को विकास व उनके पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. 10 मार्च को मामला पुलिस के पास पहुंचा था. जहाँ, दिनभर विकास व उसके परिवार को रखा गया था. देर शाम कई कागजात पर हस्ताक्षर के बाद इन लोगों को थाने से जाने दिया गया था. इसके बाद ही 12 मार्च की रात विकास व उसके परिवार ने अत्महत्या कर ली थी.
विकास के पिता संतोष पिछले एक दशक से परिवार के साथ रक्सौल में रहते थे. हालांकि, वे पिछले साल नवंबर माह में रक्सौल छोड़ कर चले गये थे. उनकी पहचान मिलनसार व्यक्ति के रूप में थी. वे अनाथालय बनाने के प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे थे. इस सिलसिले में उनका अधिकारियों से मिलना-जुलना होता था.
रक्सौल में उनके दो आवासीय मकान हैं. इसमें से परेउआ मोहल्ला स्थित मकान हाल ही में बिक चुका है. मकान बिक्री के विवाद व कई लोगों से कर्ज लेने के कारण ही वे रक्सौल में नहीं रहते थे. 11 मार्च को अंचलाधिकारी की पुत्री की शादी में भाग लेने के लिए वे नौ मार्च को ही रक्सौल आ रहे थे. उसी दौरान परेउआ मोहल्ले का मकान खरीदने वाले मो कलाम ने धोखे से बुलाया था.
संतोष राय अपने गायक पुत्र विकास, विशाल, गोलू, पुत्री ब्यूटी व पत्नी सुनीता के साथ नौ मार्च की मध्य रात्रि सिसवनिया पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्हें बंधक बना लिया गया. यह मामला 10 मार्च को पलनवा थाना पहुंचा. संतोष राय को दिनभर पलनवा थाना में परिवार के साथ रखा गया. इस बीच उन्हें कई तरह के कागजात बनाने के बाद थाना से मुक्ति मिली. वे सीओ के घर शादी में भाग लेने के बजाय वापस डेहरी ऑन सोन पहुंच गये. इसके बाद 12 मार्च की रात सपरिवार आत्महत्या कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement