35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत

होली में बाजा बजाने को लेकर हुई फायरिंग रतरास चौर से अज्ञात महिला की लाश बरामद समस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई अलग अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस मामलों की जांच में जुटी है. वहीं सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल […]

होली में बाजा बजाने को लेकर हुई फायरिंग रतरास चौर से अज्ञात महिला की लाश बरामद समस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई अलग अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस मामलों की जांच में जुटी है. वहीं सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के अनुसार हलई ओपी के तिसवारा गांव में होली पर्व में खर्च के लिए पति से पैसा नहीं मिलने के लिए चंदन ठाकुर की पत्नी संजू देवी (28) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पंसलवा के निकट बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव निवासी राजनंदन सिंह के पुत्र संतोष कुमार (24) की मौत हो गयी. रोसड़ा में होली के दौरान छेड़खानी के आरोप दबोचे गये ढोढैया निवासी चमरु सहनी का पुत्र लल्ला सहनी को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने थाने पहुंच कर हाजत तोड़ने का प्रयास किया. साथ ही परिसर में बम फेंक दिया. हालांकि बम फटा नहीं. उसे निष्क्रिय कर दिया गया है. हालांकि पुलिस इससे इनकार करती है. सतमलपुर सीमाना चौक पर टेम्पो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें गंभीर रुप से घायल रामेश्वर सदा ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. माहे गांव में बाजा बजाने से इनकार करने पर महेश राम (18) को गोली मार दी. उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है. सिरौल गांव में जीप की ठोकर से मो. नौशाद की पुत्री फरीदा खातून (4) की मौत हो गयी. खैरी गांव में आग में झुलसी बच्ची उर्मिला कुमारी (5) की मौत हो गयी. वहीं खानपुर के दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के रतरास चौर में अज्ञात महिला की लाश बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें