उसे दी जाती थी यातनाएंशाहपुर पटोरी. पाकिस्तान से लौटने के बाद सिकंदर को लोगों ने घेर लिया. पूरे मुहल्ले में जहां भी सिकंदर जाता है उसके चारों ओर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. सभी यही पूछते हैं कि कैसे वहां गया, वहां उसके साथ क्या-क्या हुआ आदि. जब वह अपनी आपबीती सुनाता है तो लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ उसे सुनते हैं. कभी बम के धमाके की बात करता है तो कभी गोली की तड़तड़ाहट की. बताता है कि वहां उसे बहुत काम करवाया जाता था. उसे मारपीट कर उसके विषय में काफी जानकारी ली गई. पूछने पर वह बताता है कि उसे उसकी मां की याद बहुत आती थी. जब वह अपने को घर पहुंचाने की बात करता था तो उसे भरपूर पीटा जाता है. बताता है कि घर से वह साइकिल से निकला था. समस्तीपुर जंकशन पर एक ट्रेन में वह साइकिल सहित चढ़ गया. साइकिल तो गायब हो गयी लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गया. कैसे पहुंचा उसे पता नहीं किन्तु उसे जहां रखा गया वहां काफी अधिक सैनिक थे. उसे कमरे में बंद कर दिया. खाने को रूखा-सूखा कुछ मिल जाता. उसे इस बात का मलाल है कि सिगरेट और चाय नहीं मिली. बाद में कई माह तक वह वहां बिताया किंतु उसकी घर वापसी कैसे हुई उसे कुछ नहीं मालूम. सिर्फ वह इतना जानता है कि उसके भाई ने उसे घर लाया. घर पर वह अपने परिजनों खासकर मां और बूढ़ी दादी से मिलकर काफी प्रसन्न है. घर के दोस्तों के साथ वह काफी खुश है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां व दादी की याद में बेचैन रहता था सिकंदर
उसे दी जाती थी यातनाएंशाहपुर पटोरी. पाकिस्तान से लौटने के बाद सिकंदर को लोगों ने घेर लिया. पूरे मुहल्ले में जहां भी सिकंदर जाता है उसके चारों ओर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. सभी यही पूछते हैं कि कैसे वहां गया, वहां उसके साथ क्या-क्या हुआ आदि. जब वह अपनी आपबीती सुनाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement