फोटो संख्या : 19 प्रतिनिधि, रोसड़ा नपं पर्षद की बैठक गुरुवार को नपं कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद रेणु देवी ने की. इसमें शहर के दर्जनों स्थानों पर लगे वागेश्वरी इंटरप्राइजेज द्वारा सोलर हाइमास्क लाइट के भुगतान का मुद्दा छाया रहा. भुगतान के विचार पर आपत्ति जताते हुए पार्षद मंजू देवी ने वागेश्वरी इंटर प्राइजेज द्वारा सोलर लाइट आपूर्ति में एकरारनामा के उल्लंघन एवं जांच से संबंधित मामला के कारण भुगतान से असहमति जतायी. पार्षद रंजीता रानी ने कहा कि यह मामला निगरानी में चल रहा है. बिना दर प्राप्त किये भुगतान करना वित्तीय अनियमितता समझी जायेगी. पार्षद कपिलदेव सहनी, शशि देवी व किरण देवी ने भी दिये गये कार्यादेश को अधिनियम के विरुद्ध बताया. बस पड़ाव मामले में भी इन पार्षदों ने अवैध वसूली पर अविलंब रोक लगाने व खुली डाक कराने का प्रस्ताव रखा. बीआरजीएफ मद की राशि वर्ष 15-16 के लिए शहर में दर्जनों पीसीसी सड़क एवं नाली के योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. वर्ष 2014-15 के लिए नपं क्षेत्र में नागरिक सुविधा से ली जाने वाली योजना पर भी विचार विमर्श किया गया. भूमि, स्टॉल आदि की बंदोबस्ती करवाने पर विचार विमर्श किया गया. ट्रेड लाइसेंस शुल्क के पुनर्निर्धारण पर पार्षदों ने सहमति जतायी. वहीं विभिन्न एजेंडों पर चर्चा चली. मौके पर इओ जमाल अख्तर अंसारी, उप मुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार नायक आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नपं की बैठक में छाया रहा हाइमास्क लाइट का मुद्दा
फोटो संख्या : 19 प्रतिनिधि, रोसड़ा नपं पर्षद की बैठक गुरुवार को नपं कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद रेणु देवी ने की. इसमें शहर के दर्जनों स्थानों पर लगे वागेश्वरी इंटरप्राइजेज द्वारा सोलर हाइमास्क लाइट के भुगतान का मुद्दा छाया रहा. भुगतान के विचार पर आपत्ति जताते हुए पार्षद मंजू देवी ने वागेश्वरी इंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement