/र/इ::::::::::::::::::::::प्रभात इंपैक्ट::::::::::::::::::::/इमोहनपुर, प्रतिनिधि . पांच दिन पहले मध्य विद्यालय माधोपुर के पुराने भवन को एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा तोड़ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया था. विगत नौ फरवरी को प्रभात खबर में इस आशय का समाचार प्रकाशित किया गया था. इस पर भवन तोड़ने वाले व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक के साथ अभद्रता की और फोन पर गालियां दीं. प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय ने मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया तो उन्होंने टाल दिया. तब, प्रधानाध्यापक ने बीडीओ से गुहार लगायी. बीडीओ ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर में उक्त मामले की जांच के लिए गये थानाध्यक्ष ने आरोपित को पकड़ भी लिया, पर वह चंगुल से भागने में सफल रहा. इस समय उक्त विद्यालय की पहरेदारी का जिम्मा एक चौकीदार को सौंपा गया है. उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर के पुुराने भवन की जमीन पर अपना हक जता रहे स्थानीय राजनारायण राय द्वारा भवन तुड़वाकर ईट खपड़े उठवाये जा रहे थे. प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया था.
Advertisement
ग्रामीण के विरूद्घ बीडीओ ने दिया प्राथमिकी का आदेश
/र/इ::::::::::::::::::::::प्रभात इंपैक्ट::::::::::::::::::::/इमोहनपुर, प्रतिनिधि . पांच दिन पहले मध्य विद्यालय माधोपुर के पुराने भवन को एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा तोड़ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया था. विगत नौ फरवरी को प्रभात खबर में इस आशय का समाचार प्रकाशित किया गया था. इस पर भवन तोड़ने वाले व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक के साथ अभद्रता की और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement