सभी कंपनियों की एजेंसियों में मिलने लगेगा 1020 रुपये में कनेक्शनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि .पेट्रोलियम मंत्रालय की घोषणा के साथ ही पांच किलो के सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए ऑर्डर दे दिया गया है. अब इंडेन, एचपीसीएल और बीपीसीएल की एजेंसियों में यह जल्द उपलब्ध होगा. पांच किलो का सब्सिडी वाला सिलिंडर अब सभी तेल कंपनियों की एजेंसियों में उपलब्ध होगा़ हाल ही में इस छोटे सिलिंडर को भी सब्सिडी के दायरे में लाया गया है़ इस कनेक्शन को लेने के लिए फोटो आइडी और एड्रेस प्रूफ देना अनिवार्य है़ आधार कार्ड पर भी यह कनेक्शन मिल सकता है़ इसके तहत साल में कुल 168 किलो रसोई गैस सब्सिडी पर मिल सकेगी. कनेक्शन प्राप्त करने के लिये 1020 रुपये देना होगा, जिसमें सिक्युरिटी मनी 350 रुपये, रेगुलेटर 150 रुपये, पाइप 170 रुपये, ब्लू कार्ड 50 रुपये, हालप्लेट 250 रुपये, इंस्टलेशन 50 रुपये शमिल है़ संयुक्त खाताधारक भी भर सकेंगे फॉर्म रसोई गैस की सब्सिडी राशि के लिए अब संयुक्त बैंक खाताधारक भी फॉर्म भर सकते हैं़ बैंक में उन्हें एकल खाता खोलने की जरूरत नहीं है़ साथ ही किसी त्रुटि से आपके बैंक खाते में सब्सिडी राशि नहीं पहुंची तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है़ नकद सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको फार्म छह भरकर संबंधित गैस एजेंसी में जमा करना होगा़ यदि उपभोक्ता का बैंक में संयुक्त खाता है तो उसे व्यक्तिगत खाता खोलवाने की जरूरत नहीं है़ उपभोक्ता उक्त खाता का फॉर्म में जिक्र कर सकता है़
BREAKING NEWS
Advertisement
अब रियायती दर पर पांच किलो सिलिंडर
सभी कंपनियों की एजेंसियों में मिलने लगेगा 1020 रुपये में कनेक्शनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि .पेट्रोलियम मंत्रालय की घोषणा के साथ ही पांच किलो के सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए ऑर्डर दे दिया गया है. अब इंडेन, एचपीसीएल और बीपीसीएल की एजेंसियों में यह जल्द उपलब्ध होगा. पांच किलो का सब्सिडी वाला सिलिंडर अब सभी तेल कंपनियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement