9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूतिपुर में सेविका सहायिका चयन के लिये आम सभा शुरू

समस्तीपुर. विभूतिपुर प्रखंड में सेविका व सहायिका चयन के लिये आम सभा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसमें बेलसंडी तारा कें केंद्र 34 व सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण कें केंद्र 43 पर 11 फ रवरी, नरहन के केंद्र 131, 132 पर 12,केंद्र 130, विभूतिपुर पूरब केंद्र 89 व 91 पर 13 फरवरी, देशरी कर्रख […]

समस्तीपुर. विभूतिपुर प्रखंड में सेविका व सहायिका चयन के लिये आम सभा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसमें बेलसंडी तारा कें केंद्र 34 व सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण कें केंद्र 43 पर 11 फ रवरी, नरहन के केंद्र 131, 132 पर 12,केंद्र 130, विभूतिपुर पूरब केंद्र 89 व 91 पर 13 फरवरी, देशरी कर्रख कें केंद्र 158, 163, पतैलिया कें केंद्र 152 पर 18 फरवरी, बेलसंडी तारा कें केंद्र 31, महथी दक्षिण कें केंद्र 118, महथी उत्तर कें केंद्र 112 पर 19 फरवरी, भुसवर के केंद्र 108,109 पर 11 फरवरी,खास टभका दक्षिण कें केंद्र 80, चोरा टभका कें केंद्र 64 ,94, पर 20 फरवरी, महेषी कें केंद्र 17, केराई के केंद्र 4, चकहबीब के केंद्र 7, 9 पर 23 फरवरी, खास टभका उत्तर कें केंद्र 84, खास टभका दक्षिण कें केंद्र 84, पर 25 फरवरी, मुस्तफापुर कें कंेद्र 72, महमदपुर सकरा के केंद्र 67, 71 पर 24 फरवरी, आलमपुर कोदरिया कें केंद्र 49 पर 26 फरवरी, भरपुर पटपारा कें केंद्र 21, 23, विभूतिपुर उत्तर के केंद्र 97, 98 पर 3 मार्च, पतैलिया के केंद्र 155, 157, गंगोली मंदा के केंद्र 140, 142, 2 मार्च व 248, साखमोहन के केंद्र 148, पर 27 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण कें केंद्र 36, महथी दक्षिण के केंद्र 117, चोरा टभका कें केंद्र 60 पर 26 फरवरी, खास टभका दक्षिण के केंद्र 83 व पतैलिया के केंद्र 156 पर 25 फरवरी को आम सभा का निर्णय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें