Advertisement
एचडीएफसी से यूनियन बैंक स्थानांतरित हुई राशि
समस्तीपुर : करीब एक महीने पूर्व डीपीओ योजना व लेखा राजेंद्र कुमार मिश्र द्वारा एचडीएफसी बैंक में खोले गये खाते पर जमा की गयी राशि को वापस स्थानांतरित कर यूनियन बैंक में ले आया गया है. हालांकि डीएम एम. रामचंद्रुडू खाता खोलने और अन्य संचालितों खातों की जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेटी गठित कर […]
समस्तीपुर : करीब एक महीने पूर्व डीपीओ योजना व लेखा राजेंद्र कुमार मिश्र द्वारा एचडीएफसी बैंक में खोले गये खाते पर जमा की गयी राशि को वापस स्थानांतरित कर यूनियन बैंक में ले आया गया है. हालांकि डीएम एम. रामचंद्रुडू खाता खोलने और अन्य संचालितों खातों की जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेटी गठित कर जांच करने का आदेश दे चुके हैं.
जानकारी के अनुसार तत्कालीन डीपीओ अवधेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल में विभिन्न योजना मद की राशि इंडियन बैंक की दो शाखाओं में दो खाते हैं. यूनियन, इलाहाबाद में एक एक खाते संचालित हो रहे हैं तो सिंडिकेट बैंक में चार खाते हैं. बैंक ऑफ इंडिया में 5 व आइडीबीआइ में 3 खाते संचालित हो रहे हैं. योजनाओं की राशि एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक में रखने से संबंधित प्रस्ताव तत्कालीन डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को भेजा गया था तो उन्होंने संचिका पर पांच बैंकों में खुले खातों की रिपोर्ट तलब की थी. लेकिन डीपीओ का संभाग परिवर्तन किये गये जाने के बाद से यह मामला संचिका में ही दबा रह गया. अब यह मामला फिर से तूल पकड़ रहा है.
सूत्र बताते हैं कि इंडियन बैंक की संत कबीर परिसर शाखा में राशि रखे जाने से यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस मामले को लेकर डीइओ बीके ओझा ने डीपीओ योजना व लेखा से स्पष्टीकरण मांगा है. इसका जबाव तो अब तक संभवत: उन्हें नहीं मिला है. इधर, डीपीओ का कहना है कि मौखिक आदेश पर एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है. डीइओ के द्वारा एतराज जताये जाने के बाद राशि को स्थानांतरित करते हुए वापस यूनियन बैंक में डाल दिया गया है.
महिला जख्मी : दलसिंहसराय . घटहो थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में हुए घरेलू विवाद में अमरनाथ मिश्र की पत्नी मीरा देवी घायल हो गयी. इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement