Advertisement
आक्रोशितों ने स्कूल के उपस्कर फूंके
मोहिउद्दीननगर : विश्वनाथ रामबहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उपस्कर में शुक्रवार को आक्रोशितों ने आग लगा दी. साथ ही शिक्षकों के उपर पत्थर भी उछाले. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोग मौके से फरार हो गये. बीडीओ ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार […]
मोहिउद्दीननगर : विश्वनाथ रामबहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उपस्कर में शुक्रवार को आक्रोशितों ने आग लगा दी. साथ ही शिक्षकों के उपर पत्थर भी उछाले. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोग मौके से फरार हो गये. बीडीओ ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्रओं के बीच योजना मद की राशि का वितरण चल रहा था. इसी बीच दर्जन भर की संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रभारी एचएम मृत्युंजय चौधरी व पूर्व एचएम युगल किशोर सिंह से योजनामद की राशि वंचित छात्रों को भी देने का दबाव डाला. इससे असमर्थतता जताते ही लोग उग्र हो गये. रॉड व लाठी से लैस लोगों ने दोनों शिक्षक की ओर बढ़ने लगे. स्थिति को भांपते हुए शिक्षकों ने विद्यालय के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया.
इधर गुस्साये लोगों ने इस कमरे की खिड़की का रॉड और वेंटिलेटर को तोड़ कर अंदर पहुंचने का प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद दूसरे कमरे में रखे उपस्कर व बिस्तरों को एकत्र कर मिट्टी तेल उड़ेल दिया. साथ ही उसमें आग लगा दी. इस दौरान कुछ छात्रों ने शिक्षकों की ओर पत्थर भी उछाले परंतु उन्हें नहीं लगा. इस बीच घटना की जानकारी पर एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पहुंची और इसको देखते ही वे लोग भाग खड़े हुए. घटना की सूचना प्राप्त होते ही बीडीओ बबलू कुमार, सीओ संजीव रंजन, इंस्पेक्टर बंसत कुमार झा, एएसआइ अशोक सिंह, राजद नेता अमरेश राय, पंसस अमरनाथ राय के साथ कुछ ग्रामीण भी पहुंचे. बीडीओ ने इस घटना के बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही योजना मद की सूची अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement