24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरबी कालेज में दक्षता परीक्षा आज

84 माध्यमिक, 195 उच्चतर माध्यमिक व 91 पुस्तकालयाध्यक्ष होंगे परीक्षा में शामिलप्रतिनिधि, समस्तीपुरशिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों की दक्षता परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बीआरबी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए […]

84 माध्यमिक, 195 उच्चतर माध्यमिक व 91 पुस्तकालयाध्यक्ष होंगे परीक्षा में शामिलप्रतिनिधि, समस्तीपुरशिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों की दक्षता परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बीआरबी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ बीके ओझा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों का क्रमांक 1 से 84, उच्च माध्यमिक शिक्षकों का क्रमांक 85 से 279 व पुस्तकालयाध्यक्षों का क्रमांक 280 से 370 निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दक्षता परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के 84 माध्यमिक शिक्षक, 195 उच्च माध्यमिक शिक्षक व 91 पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल है. माध्यमिक शिक्षकों में अंग्रेजी के 17, हिंदी के 20, संस्कृत के 4, विज्ञान के 7, गणित के 20, समाजिक विज्ञान के 10, गृह विज्ञान के 1, संगीत के 1 व उर्दू के 4 हैं. वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में जीव विज्ञान के 15, रसायनशास्त्र के 15, अर्थशास्त्र के 14, अंग्रेजी के 16, भूगोल के 14, हिंदी के 16, उर्दू के 9, इतिहास के 15, गृह विज्ञान के 14, गणित के 14, समाज शास्त्र के 14, भौतिकी के 18, मनोविज्ञान के 11, रसायनशास्त्र के 10 शामिल हैं. इस दक्षता परीक्षा में 370 शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा का संचालन सुबह 10 से 12 बजे तक किया जायेगा. प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह उड़ती रहीदक्षता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह शुक्रवार को दिनभर उड़ती रही. हालांकि डीइओ ने इस अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र पूर्णत: सुरक्षित है. कुछ लोगों ने बेवजह इस तरह का अफवाह उड़ा परेशान करने की कोशिश की है. इधर, दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ शिक्षक फोटो स्टेट की दुकानों पर खाक छानते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें