मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन मध्य विद्यालय धर्मपुर में शनिवार को वर्ग एक व दो के 21 छात्रों के आठ हजार चार सौ रुपये, वर्ग 3 व 5 के 68 छात्रों के मध्य 34 हजार रुपये , वर्ग 6 के 65 छात्रों के मध्य 45 हजार 5 सौ रुपये, वर्ग 7 के 61 छात्रों के बीच 42 हजार 7 सौ रुपये व वर्ग 8 के 66 मध्य 46 हजार दो सौ रुपये पोशाक की राशि वितरित किय गये. इस के साथ साथ 32 वषार्ें की सेवा अवधि के बाद विद्यालय के एचएम हरेश्वर प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त भी हो गये. इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मौके पर अध्यक्ष कल्याणी देवी सचिव अनिता देवी, शिक्षक उतम कुमार, श्रवण कुमार सिंह, रंजित कुमार शर्मा कुमारी तारा सिंह, संजय झा आदि मौजूद थे. शाहपुर पटोरी : मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृत्ति योजना के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोड़पुरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरमन पहाड़पुरा में छात्र-छात्राओं के बीच की राशि वितरित की गई. इस क्रम में दोनों विद्यालयों के 549 छात्रों को पैसे दिये गये. मौके पर मुखिया ब्रजनंदन चौधरी, उपमुखिया शिवनाथ साह, एचएम अमरेश कुमार, तपन कुमार दास, सचिव धर्मशीला देवी, एचएम अमरनाथ दास, नीलम देवी, पप्पू राय, भवेश राय, सत्येंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार, शेख मो़ शाकिर आदि उपस्थित थे.
Advertisement
लाभुक बच्चों में वितरित हुई योजना मद की राशि
मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन मध्य विद्यालय धर्मपुर में शनिवार को वर्ग एक व दो के 21 छात्रों के आठ हजार चार सौ रुपये, वर्ग 3 व 5 के 68 छात्रों के मध्य 34 हजार रुपये , वर्ग 6 के 65 छात्रों के मध्य 45 हजार 5 सौ रुपये, वर्ग 7 के 61 छात्रों के बीच 42 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement