21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों में बंटी गयी योजना मद की राशि

समस्तीपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के मध्य विद्यालय बहादुरपुर में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत पोशाक राशि का वितरण किया गया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद त्रिभुवन साह ने की. राशि का वितरण प्रखंड साधन सेवी मुकेश कुमार ने किया. संचालन एचएम कुमारी निर्मला शर्मा ने किया. मौके पर सचिव पूनम सिंह, मारग्रेट जॉन, कुमुद कुमारी, निशि पॉल, […]

समस्तीपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के मध्य विद्यालय बहादुरपुर में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत पोशाक राशि का वितरण किया गया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद त्रिभुवन साह ने की. राशि का वितरण प्रखंड साधन सेवी मुकेश कुमार ने किया. संचालन एचएम कुमारी निर्मला शर्मा ने किया. मौके पर सचिव पूनम सिंह, मारग्रेट जॉन, कुमुद कुमारी, निशि पॉल, रेणुका वर्मा आदि मौजूद थे. शाहपुर पटोरी : मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृति योजना के तहत मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी एवं उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हवासपुर में छात्र-छात्राओं के बीच की राशि वितरित की गयी. इस क्रम में दोनों विद्यालयों के 230 छात्रों को पैसे दिये गये. मौके पर बीइओ उमाशंकर ठाकुर, कामेश्वर चौधरी, संजू कुमारी, मुखिया शिव कुमार चौधरी, उपमुखिया राजेंद्र साह, पंस सदस्या आरती देवी, एचएम सतीश कुमार शर्मा, मो़ शमीम, मुमताज अहमद, मो़ इस्लाम, मो़ आलम, मो़ मुस्तकीम, नूर आलम, मो़ निजामउद्दीन, संयोगिता कुमारी, अब्दुल मोईद, निर्मला कुमारी, अनामिका, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार विकास, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थी. हसनपुर: प्रखंड के विरपुर गांव मंे विरपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के बैनर तले एक सौ सात किसानों के बीच 185500 रुपये की राशि बोनस के रूप में वितरित की. वितरण डेयरी के प्रबंधक राजेश सिंह ने किया. राशि वितरण के पश्चात श्री सिंह ने उपस्थित पशुपालकांे को अधिक दूध उत्पादन के तरीके बताये. मौके पर निरंजन कुमार, गंगा प्रसाद राय, विद्यासागर महतो, अशोक महतो, नागमणि भारद्वाज, उमेश साहु, शैलेंद्र महतो, डॉ योगेंद्र साहु, रंजन महतो, पवन कुमार, अशोक राय, चंदमणि कुमार, राजाराम कुमार, रामलखन महतो, रामदेव तांती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें