17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खस्ताहाल सड़क पर चलना दूभर

दो वर्ष पूर्व करायी गयी थी सड़क की मरम्मतहाल मोहिउद्दीननगर महनार पथ का प्रतिनिधि, मोहनपुर मोहनपुर की जीवन रेखा समझी जाने वाली मोहिउद्दीननगर महनार पथ खस्ताहाल है. पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. दो वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत की गयी थी, पर स्थिति अभी ऐसी बन गयी है कि पता नहीं चलता कि सड़क […]

दो वर्ष पूर्व करायी गयी थी सड़क की मरम्मतहाल मोहिउद्दीननगर महनार पथ का प्रतिनिधि, मोहनपुर मोहनपुर की जीवन रेखा समझी जाने वाली मोहिउद्दीननगर महनार पथ खस्ताहाल है. पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. दो वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत की गयी थी, पर स्थिति अभी ऐसी बन गयी है कि पता नहीं चलता कि सड़क है कहां. यह सड़क मोहनपुर प्रखंड की करीब आधे दर्जन पंचायतों से होकर गुजरती है. सामान्य सौदासुलुफ के लिए भी लोग इसी सड़क पर निकलते हैं. सड़क की मरम्मत जिन दिनों की गयी, उन दिनों दोनों तरफ ईंट सोलिंग नहीं की गयी. सड़क में पड़े गड्ढों को ईंट पत्थर से भरकर ऊंचा किया जाना था. परंतु ऐसा नहीं किया गया प्रतीत हो रहा है. सड़क पर पत्थर एवं कोलतार की मात्रा भी उचित स्वरूप में दी गयी. यह तो विशेषज्ञ ही जानें. लोग मानते हैं कि मानकों की अनदेखी की गयी. इस कारण सड़क टिकाऊ नहीं बन पायी. सड़क पर सवारी गाडि़यों से सफर करना बार बार यात्रियों को आशंकित करता है. खस्ताहाल सड़क की मरम्मत वहां के बुद्धिजीवियों की खास मांग है. बरसात के समय में इस सड़क की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. सड़क की दोनों तरफ कीचड़ सड़क के बीचोंबीच बसर कर परेशानी का सबब बन रही है. लोगों का मानना है कि अब पूर्ण रूप से इसका जीर्णोद्धार जरूरी हो गया है क्योंकि यह सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार की ओर से किये जाने वाले दावों पर बट्टा लगा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें