डॉक्टर के विलंब से आने के कारण कई निराश लौटेवारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय विकलांगता जांच शिविर में चिन्हित 1283 व्यक्तियों के विरुद्ध मात्र 358 व्यक्तियों को प्रमाणपत्र दिया जा सका. शिविर में डॉक्टर के दोनों दिन विलंब से आने के कारण कइयों को निराश लौटना पड़ा. हालांकि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छह काउंटर बनाये गये थे. जिला से आये हड्डी संबंधित जांच के लिए डॉ पीडी शर्मा व आंख व कान संबंधित जांच के लिए डॉ केके सिंह ने विकलांगों का जांच कर प्रमाणपत्र दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकी ठाकुर ने बताया कि शिविर में कुल 358 व्यक्तियों का विकलांगता प्रमाणपत्र बनाया गया है. इसमें मूकबधिर 42, दृष्टिबाधिता के 72, बहु विकलांगता के 236 व मानिसक 8 है. इनका बताना था कि इन सबों में 142 व्यक्तियों के पेंशन की स्वीकृति व 36 व्यक्तियों रेलवे रियायती फॉर्म भरकर दिया गया है. साथ ही 7 से 9 मार्च तक पुन: शिविर आयोजन की जानकारी भी इन्होंने दी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, कृषि पदाधिकारी रेयाज अली, डॉ रामविलास महतो, डॉ रामचंद्र महतो सहित सभी पंचायत सचिव व विकास मित्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विकलांगता जांच शिविर में 358 व्यक्तियों का बना प्रमाणपत्र
डॉक्टर के विलंब से आने के कारण कई निराश लौटेवारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय विकलांगता जांच शिविर में चिन्हित 1283 व्यक्तियों के विरुद्ध मात्र 358 व्यक्तियों को प्रमाणपत्र दिया जा सका. शिविर में डॉक्टर के दोनों दिन विलंब से आने के कारण कइयों को निराश लौटना पड़ा. हालांकि लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement