फोटो संख्या : 8कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरडीएम एम. रामचंद्रुडु ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में सभी बीएओ को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर डीजल अनुदान मद के 1 करोड़ 64 लाख लंबित डीसी बिल का समायोजन करने का निर्देश दिया है. डीएम ने आगामी 30 व 31 को कृषि यांत्रीकरण मेला भी आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंडों से बड़े यंत्रों के लिए 10-10 आवेदन प्राप्त करने का आदेश दिया. ताकि बड़े कृषि यंत्रों पर मिल रहे अनुदान का लाभ कृषक को मिल सके. बीएओ को 5 यूनिट वर्मी कंपोस्ट लगाने का आदेश दिया गया. एलडीएम को किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने का आदेश दिया गया. साथ ही ताजपुर के सिंडिकेट बैंक व खानपुर के सेंट्रल बैंक में किसानों के हितों की हो रही अनदेखी की भी जांच करने का निर्देश दिया. कृषि रोड मैप से संबंधित बैठक प्रत्येक माह के प्रथम टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्णय लिया गया. डीजल अनुदान मद के बचे राशि 65 लाख रुपये का सरेंडर भी किया गया. इधर, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम ने 5 दिनी पोलियो टीकाकरण अभियान 18 से शुरू करने का निर्देश दिया. संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीडीपीओ को सतत मॉनीटरिंग का आदेश दिया गया. ताजपुर व उजियारपुर प्रखंड में एएनएम को ट्रेनिंग अविलंब देने का निर्देश दिया गया. इस क्र म में खानपुर के 11, सिंघिया के 12, हसनपुर के 6, बिथान के 6, मोहनपुर के 6 व शिवाजीनगर के 7 जगहों पर टीकाकरण चलाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज कराने के लिए सीएस को निगरानी करने का भी आदेश दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लंबित डीसी बिल का करें समायोजन : डीएम
फोटो संख्या : 8कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरडीएम एम. रामचंद्रुडु ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में सभी बीएओ को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर डीजल अनुदान मद के 1 करोड़ 64 लाख लंबित डीसी बिल का समायोजन करने का निर्देश दिया है. डीएम ने आगामी 30 व 31 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement