/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के पोखरैड़ा पंचायत स्थित कपलचौक के निकट विद्युत पोल पर चढे युवक की मौत 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार को छूने से हो गयी. उक्त युवक की पहचान सिलौत निवासी युगल पासवान के पुत्र पप्पू पासवान के रूप में की गयी है. मृतक की शादी चार माह पूर्व ही हुई थी. सूत्रों की माने तो स्थानीय फें्र चाइजी के आदेश पर युवक पोल पर चढ जम्फर जोड़ने में जुटा था. इसी दौरान वह स्पर्शाघात का शिकार हो गया. विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में घर के उपर से गंजर रहे ग्यारह हजार विधुत प्रवाहित तार के गिरने से अफरा तफरी मच गयी़ घर के उपर तार गिरने की खबर से घर के लोग इधर उधर भागने लगे़ बताया जाता है कि तार टूटने के साथ हीं जंक्शन पोल पर आग की तेज लपट के साथ जोर का आवाज हुआ़ तभी विधुत का प्रवाह विच्छेद हो गया़ जिसके दर्जनो लोगों की जान बच गयी़ आधे दर्जन घर के उपर से तार गुजरा था़ विधुत प्रवाह होता तब माल जाल का बड़ा नुकसान को तत्काल टाला जाना कठिन होता़ बताया जाता है कि चार पोल का तार शॉट शर्किट के कारण जल कर गिर पड़ा है़ इससे इलाका अंधेरे में डूब गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
/ू/रविद्युत करंट से युवक की मौत
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के पोखरैड़ा पंचायत स्थित कपलचौक के निकट विद्युत पोल पर चढे युवक की मौत 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार को छूने से हो गयी. उक्त युवक की पहचान सिलौत निवासी युगल पासवान के पुत्र पप्पू पासवान के रूप में की गयी है. मृतक की शादी चार माह पूर्व ही हुई थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement