23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंदौर हाइस्कूल में बंटी साइकिल की राशि

मोहिउद्दीननगर. विश्वनाथ रामबहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर में सोमवार को नवम वर्ग के छात्र व छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना की राशि का वितरण हुआ. यह कार्यक्रम पूर्व शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. संचालन एचएम युगल किशोर सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच प्रति छात्र […]

मोहिउद्दीननगर. विश्वनाथ रामबहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर में सोमवार को नवम वर्ग के छात्र व छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना की राशि का वितरण हुआ. यह कार्यक्रम पूर्व शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. संचालन एचएम युगल किशोर सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच प्रति छात्र 2500 रुपये प्रदान किये गये. जिसमें एससी के 38 छात्रों, 65 छात्राओं के बीच कुल दो लाख चौदह हजार रुपये का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ बबलू कुमार ने सरकार की इस योजना व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को नियमित अपने विद्यालय आना कर्तव्य समझना चाहिए. मौके पर बीइओ शमशाद अहमद, पूर्व शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पंसस दिनकर प्रसाद राय, समाजसेवी फूल सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रखंड सचिव व प्लस टू शिक्षक संजय कुमार, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ अरुण कुमार पंकज, अरविंद चौधरी, मृत्युंजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, अनिल कुमार, उषा किरण, पूनम कुमारी, राजाराम सहनी, प्रिंस कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष विजय कुमार राय, आदेशपाल अशर्फी ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें