क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते भाजपा नेता राजेश कुमार सिंहमोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर). ग्रामीण अंचलों में इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है साथ ही साथ इनमें सकारात्मक ऊर्जा संरक्षण होता है. ये बातें भाजपा नेता राजेेश कुमार सिंह स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर के खेल मैदान में सोमवार को उद्घाटन करते कही. इस प्रतियोगिता में दूसरे जिलों सहित कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता के अन्तर्गत दो मैच खेले गये. पहला मैच महमद्दीपुर और सिवैसिंगपुर के मध्य खेला गया. महमद्दीपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी निर्णय लिया. निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन महमद्दीपुर की टीम बनायी. इसमें मो. इसराक ने बल्लेबाजी में सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया. जब कि लक्ष्य का पीछा करने सिवैसिंगपुर की टीम मैदान उतरी तो महमद्दीपुर के उम्दा क्षेत्ररक्षण व गेंदबाजी के कारण पूरी टीम 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. महमद्दीपुर मो. इसराक को मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया. दूसरा मैच चापर और हसनपुर के मध्य खेला गया. चापर की टीम ने टॉस जीतकर पहलेबाजी करते हुए 6 विकेट पर निर्धारित 12 ओवर में 71 बनाई. हसनपुर की टीम ने इस छोटे लक्ष्य को 6 ओवर में ही पूरा कर ली. हसनपुर के जितेन्द्र को मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया. मौके पर मुखिया मनोज सिंह, रविश कुमार सिंह, महेंद्र महतो, सोनू सिंह, गोल्डेन सिंह, अंपायर मनीष व रंजन सहित बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्रिकेट प्रतियोगिता में महमद्दीपुर व हसनपुर विजयी
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते भाजपा नेता राजेश कुमार सिंहमोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर). ग्रामीण अंचलों में इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है साथ ही साथ इनमें सकारात्मक ऊर्जा संरक्षण होता है. ये बातें भाजपा नेता राजेेश कुमार सिंह स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर के खेल मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement