14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस : शांता ड्रेस में सज बच्चों ने मन मोहा

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. शहर के श्रीकृष्णापुरी स्थित किडजी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस महोत्सव मनाया गया. बच्चों ने पौधे लगा कर रंग बिरंगे बिजली बल्ब व रंगीन सितारों से उसे सजा कर आकर्षक रुप दिया. शांता की प्रिय सवारी रेंडियर का मॉडल लगाया गया. मेरी क्रिसमस को यथार्थ बनाने के लिए केक भी लगाये […]

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. शहर के श्रीकृष्णापुरी स्थित किडजी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस महोत्सव मनाया गया. बच्चों ने पौधे लगा कर रंग बिरंगे बिजली बल्ब व रंगीन सितारों से उसे सजा कर आकर्षक रुप दिया. शांता की प्रिय सवारी रेंडियर का मॉडल लगाया गया. मेरी क्रिसमस को यथार्थ बनाने के लिए केक भी लगाये गये. जिसे काटकर बच्चों के बीच बांट कर खुशियां मनायी गयी. इस मौके पर बच्चों ने शांता के ड्रेस में सज कर लोगों का मन मोह लिया. इसमें शिक्षकों ने भरपूर मदद की. शांता वेष में सजी अंशु कुमारी बच्चों को चॉकलेट, केक व बैलून बांट कर उनकी विश पूरी की. सात्विक, सत्यदीप, यतीश, शुभ शास्वत, अभिनव, अरनव आदि ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की तो माधवी शर्मा, सौम्या, स्वधा, अनुष्का आदि एंजल बन कर खूब मन भाया. आयोजन की सफलता में अनिता चौधरी, रिंकल, अंशु वंदना, आरती, ऋचा, मोना रानी के अलावा अन्य बच्चे सक्रिय सहयोग कर रहे थे. सफल आयोजन के लिए डॉ सुशीला कुमारी ने बच्चों व शिक्षकों की जमकर सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें