Advertisement
कॉलेज व स्कूल के पास से आठ मजनू धराये
समस्तीपुर : छात्राओं व सड़क चलती लड़कियों पर फब्तियां कसने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर शहर में विशेष अभियान चलाया. महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने कॉलेज व स्कूलों की गलियों का चक्कर काटती रही. इस क्रम में विभिन्न […]
समस्तीपुर : छात्राओं व सड़क चलती लड़कियों पर फब्तियां कसने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर शहर में विशेष अभियान चलाया. महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने कॉलेज व स्कूलों की गलियों का चक्कर काटती रही.
इस क्रम में विभिन्न स्थानों से आठ मजनुओं को मौके से हिरासत में लिया गया. पकड़े गये युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अशोक कुमार व मनोहर कुमार, विभूतिपुर के शंभु कुमार, मुसरीघरारी का चंदन कुमार व मणिकांत कुमार, उजियारपुर के शशि कुमार आदि शामिल हैं. एक छात्र ने काफी दबाव दिये जाने के बावजूद अपना परिचय पुलिस को नहीं बताया है. इससे लगातार पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने शहर के वीमेंस कॉलेज रोड, गल्र्स हाइस्कूल काशीपुर, केई इंटर स्कूल रोड के अलावा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के आसपास गश्त लगाती रही.
इस क्रम में विभिन्न स्थानों से आठ युवकों को संदेहास्पद परिस्थिति में पकड़ा गया. महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि पकड़े गये युवकों के परिजनों को इसकी जानकारी देकर बुलाया गया है. इनसे बांड भराने की प्रक्रिया जारी है. बांड के बाद सशर्त बच्चों को मुक्त कर दिया जायेगा. टीम में कंस्टेबल सरिता कुमारी, प्रियंका कुमारी व रागिनी भी शामिल थी. इधर, पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को इस बावत पत्र जारी कर दिया गया है. जिले में स्कूल कॉलेजों के निकट इस तरह के अभियान लगातार चलाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement