20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वातानुकूलित कमरे की एसी खराब हुई तो पैसा लौटायेगा रेलवे

रिटायरिंग रूम में दी जाने वाली सभी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने संबंधी निर्देशसामान्य कमरे का लगेगा शुल्कप्रतिनिधि, समस्तीपुर रेलवे ने रिटायरिंग रूम सेवा को लिए जाने वाले शुल्क में फेरबदल किया है़ ताजा निर्णय के अनुसार वातानुकूलित श्रेणी में कमरे की बुकिंग कराने वाले यात्री को अगर किसी कारणवश सामान्य कमरा या डरमेट्री दिया […]

रिटायरिंग रूम में दी जाने वाली सभी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने संबंधी निर्देशसामान्य कमरे का लगेगा शुल्कप्रतिनिधि, समस्तीपुर रेलवे ने रिटायरिंग रूम सेवा को लिए जाने वाले शुल्क में फेरबदल किया है़ ताजा निर्णय के अनुसार वातानुकूलित श्रेणी में कमरे की बुकिंग कराने वाले यात्री को अगर किसी कारणवश सामान्य कमरा या डरमेट्री दिया गया और उसने यह सेवा लेने से इनकार कर दिया तो पूरा शुल्क वापस होगा़ इस संबंध में निदेशक यातायात वाणिज्य (सामान्य) एसके अहिरवार ने अधिसूचना जारी कर दी है़ आदेश की प्रति समस्तीपुर रेल मंडल को प्राप्त हो चुका है़ रिटायरिंग रूम सेवा में अन्य कई फेरबदल किये गये है़ स्पष्ट किया गया है कि यदि वातानुकूलित कमरे की बुकिंग हुई है और उस कमरे में एसी खराब है और स्टेशन प्रबंधक इससे सहमत हैं तो सामान्य कमरे का शुल्क लिया जायेगा. शेष राशि लौटा दी जायेगी़ इसके साथ ही रिटायरिंग रूम में दी जाने वाली सभी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने संबंधी निर्देश दिये गये है़ं आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों में वातानुकूलित, सामान्य व डरमेट्री कमरों की स्थिति दर्शाने को कहा गया है़ साइट पर अलग-अलग स्टेशनों के रिटायरिंग रूम के किराये भी दर्शाये जायेंगे ताकि यात्रियों को शुल्क अदायगी में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े़ अपग्रेडेशन में अतिरिक्त शुल्क नहीं सामान्य कमरे की बुकिंग कराने वाले यात्री को अगर अपग्रेडेशन के तहत वातानुकूलित कमरा मिल गया तो उसे भी अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा़ वह सामान्य कमरे के किराये पर ही अप्रेडेशन वाले वातानुकूलित कमरे का लाभ ले सकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel