वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर कतिपय लोगों ने मिलकर एक घर में घुसकर पहले लूटपाट की बाद में घर को आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उसके पति गुजरात मे काम करते हैं. वह घर पर बच्चों के साथ रहती है.
अकेला रहने के कारण गांव के कुछ अभद्र व्यक्ति बार-बार गलत नियत से गंदी हरकतें करते रहते हैं. बताया जाता है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने विरोध करने पर भाई व पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट करते हुए सोने का चैन व आलू बेचकर रखे हुए 35,000 रुपये लूट लिये. घर से निकलते ही सभी ने घर में आग लगा दी. उनके घर का काफी सामान जलकर राख हो गया. थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच करायी जा रही है.